India Women vs Bangladesh Women, Radha Yadav Direct Hit: डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत की स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने अपने जबरदस्त निशाने का अद्भुत नमूना पेश किया। अपनी फुर्ती और तेज़ नज़र से उन्होंने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को डायरेक्ट हिट पर रन आउट कर दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भले ही नतीजा नहीं निकल सका, लेकिन राधा यादव का यह रन आउट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार(26 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से यह मैच 27 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया था। भारत की ओर से राधा यादव ने गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी मैच में जान डाल दी।
बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में अमनजोत कौर की गेंद को शर्मिन अख्तर ने पॉइंट की दिशा में खेला। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी कप्तान निगार सुल्ताना ने बिना सोचे सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन राधा यादव पहले से तैयार थीं। उन्होंने झटके में गेंद पकड़ी, बिना देरी किए सीधा निशाना साधा और गेंद ने सीधे स्टंप्स को उड़ा दिया।
अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर को भेजा और रिप्ले में साफ दिखा कि निगार सुल्ताना से बाहर थीं। जैसे ही स्क्रीन पर “OUT” फ्लैश हुआ, स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस झूम उठे। निगार सुल्ताना सिर्फ 24 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। राधा यादव की इस शानदार फील्डिंग ने पहले ही मुश्किल में चल रही बांगलादेश को और दबाव में डाल दिया।
VIDEO:
Pin point accuracy! 👏🏻🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 26, 2025
A direct hit from #RadhaYadav and it's curtains for #NigarSultana!
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/AHK0zZJTc3#CWC25 👉 #INDvBAN | LIVE NOW pic.twitter.com/EERIbN3OhP
इन सभी झटकों के चलते बांग्लादेश की टीम 27 ओवर में केवल 119 रन ही बना सकी। शर्मिन अख्तर ने सबसे बड़ी 36 रन की पारी खेली, वहीं शोभना मोस्तरी ने भी 26 रन जोड़े। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह नाकाम रहीं।
भारत की ओर से राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, उन्होंने 3 विकेट झटके। श्री चरणी को 2 विकेट मिले, जबकि रेणुका ठाकुर, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreलक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना (34*) और अमनजोत कौर (15*) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़ दिए थे, लेकिन तभी बारिश ने फिर खेल बिगाड़ दिया। लगातार बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया।
You may also like

सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो होगा` उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 27 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं जो करोड़पति हैं

देहरादून में बिल्ली के बच्चों को लेकर पारिवारिक विवाद

नेल्ली नरसंहार: 1983 में असम में हुई हिंसा की सच्चाई




