
सोमवार को ऐसी कई खबरें आईं कि भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए बीसीसीआई एसीसी के आगामी टूर्नामेंट्स, वीमिन्स इमर्जिंग एशिया कप जो जून में होना है, और मेन्स एशिया कप जो सितंबर में होना है, से भारतीय टीम को बाहर रखने का निर्णय एसीसी को भेज सकती है।
एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान सरकार में आंतरिक सुरक्षा मंत्री भी हैं।
सैकिया ने आईएएनएस को दिए गए बयान में कहा, "आज सुबह से ही हमें कुछ ऐसी खबरें मिली हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो दोनों ही एसीसी के इवेंट हैं। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं की है और न ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है। इस समय हमारा ध्यान आईपीएल और उसके बाद होने वाली 5 टेस्ट मैचों की इंग्लैंड सीरीज पर है।"
बीसीसीआई सचिव ने आईएएनएस को जारी एक बयान में कहा, "एशिया कप मामला या किसी अन्य एसीसी इवेंट का मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, ऐसी कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से काल्पनिक हैं। बीसीसीआई जब भी एसीसी इवेंट पर कोई चर्चा करेगी या कोई अहम निर्णय लिया जाएगा तो इसकी घोषणा मीडिया के माध्यम से की जाएगी।"
टी20 फॉर्मेट में होने वाले पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है, टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में होना है। भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की मौजूदा चैंपियन है। साल 2023 में हुए 50 ओवर के पिछले एशिया कप का विजेता भारत रहा था। फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था। पिछले एडिशन का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ था। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
यही हाईब्रिड मॉडल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी लागू हुआ। आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान था लेकिन भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। भारत ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की मौजूदा चैंपियन है। साल 2023 में हुए 50 ओवर के पिछले एशिया कप का विजेता भारत रहा था। फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था। पिछले एडिशन का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ था। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
सीएम योगी ने मेरठ के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की, दिए विकास को गति देने के निर्देश
ऑपरेशन सिंदूर: '30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी', भाजपा ने जारी किया देशभक्ति गीत
संगठन की मजबूत के लिए करूंगा काम, पार्टी का विस्तार हमारी प्राथमिकता : उदय सिंह
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी मौलिक अधिकारों का हनन : मौलाना महमूद असद मदनी
IPL 2025 : ऋषभ पंत के फ्लॉप शो से संजीव गोयनका हुए नाराज, हताशा होकर स्टेडियम की ...