India vs Bangladesh Super 4 Asia Cup 2025: बांग्लादेश के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के पास मंगलवार (23 सितंबर) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट
मुस्तफिजुर ने अभी तक खेले गए 117 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 116 पारियों में 149 विकेट लिए हैं। फिलहाल वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। एक विकेट हासिल करते ही वह इस लिस्ट में शाकिब अल हसन को पछाड़ देंगे, जिनके नाम 129 मैच की 126 पारियों मे 149 विकेट दर्ज हैं।
ऐसा करने वाले बनेंगे चौथे खिलाड़ी
मुस्तफिजुर एक विकेट हासिल करते ही टी-20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले औऱ दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक राशिद खान, टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने ही यह कारनामा किया है।
टिम साउदी की बराबरी
अगर इस मुकाबले में वह 150 विकेट के आंकड़े को छू लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह कार्तिमान न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम है, जिन्होंने 118 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 विकेट
राशिद खान- 92 मैच
टिम साउदी- 118 मैच
ईश सोढ़ी- 126 मैच
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि मौजूदा एशिया कप में मुस्तफिजुर बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। अभी तक उन्होंने चार मैच ने 7 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा है।
You may also like
Weather Update: राजस्थान के 6 जिलों में बारिश की संभावना, कई जगहों पर मौसम रहेगा शुष्क
प्रशांत किशोर के नीतीश पर 3 वार! बिहार में भूचाल, क्या अब पलट जाएगी सत्ता, क्या कहते हैं नेता?
हमारे पास चरित्र है, मैं बिकाऊ नहीं' – BSP में जाने की अटकलों पर आजम खान का सधा हुआ जवाब
Telge Projects IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक जानें पूरी डिटेल
मप्रः पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आज होंगे साक्षात्कार