
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के यंग बैटर मुशीर खान (Musheer Khan) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Viral Kohli) के बहुत बड़े फैन हैं। यही वज़ह है आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले (पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के दौरान जब उनकी मुलाकात विराट से हुई तो उन्हें किंग कोहली से एक स्पेशल गिफ्ट मिला।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पंजाब किंग्स ने मुशीर खान का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो विराट बैट के साथ नज़र आए हैं। इस वीडियो में मुशीर कहते हैं, #39;मैं तो विराट भाई के सामने रो ही दिया। मैंनेउन्हें कहा, भईया एक बैट... भईया आपके बैट से मैंने काफी रन बनाए हैं। सरफराज भाई मुझे आपके बैट लाकर देते थे। तो मैंने कहा, भईया आपकी कोई अच्छी बैट या फिर कोई टूटा हुआ बैट हो तो मुझे दे देना। तब विराट भईया ने कहा, हां चल।#39;
Thank You for making Musheer#39;s day, Virat bhaiya! pic.twitter.com/ALqSrcZR18
mdash; Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 21, 2025गौरतलब है कि विराट कोहली अपने जूनियर खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं करते और जब-जब कोई खिलाड़ी उनसे बैट मांगता है तो वो खुशी-खुशी अपना बैट गिफ्ट करते हैं। इससे पहले उन्होंने रिंकू सिंह, सरफराज खान, और आकाश दीप जैसे कई खिलाड़ियों को अपने बैट गिफ्ट किए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Naushad Khan (@musheerkhan.97)
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर मुशीर की तो यंग बैटर भारतीय टीम के 27 वर्षीय खिलाड़ी सरफराज खान जो कि देश के लिए 6 टेस्ट खेल चुके हैं, उनके छोटे भाई हैं। मुशीर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। आपको बता दें कि ये युवा खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर पंजाब किंग्स के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचा है। वो घरेलू क्रिकेट में मुंबईके लिए खेलते हैं जहां उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों की 15 इनिंग में 51.14 की औसत से 716 रन ठोके। ये भी जान लीजिए कि मुशीर देश की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
You may also like
Police Head Constable Caught Red-Handed Taking ₹10,000 Bribe in Rajasthan
Heatwave Alert: Delhi-NCR Braces for Five Days of Scorching Temperatures Over 40°C
सोफे पर पड़े पड़े मौत, सड़ता रहा शव… मां-बाप ने बेटी के साथ की ऐसी हैवानियत ι
ईपीएफओ ने फरवरी महीने में 16.10 लाख नए सदस्य जोड़े, युवाओं की संख्या अधिक
सड़क दुर्घटना मेंबच्ची की मौत