
India Women vs Australia Women: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विकेटकीपर बैटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने रविवार (12 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 2022 के बाद अपना पहला वनडे शतक जड़ते हुए हीली ने 107 गेंदों में 142 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के जड़े।
एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वऩडे वर्ल्ड कप (पुरुष और महिला) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में एबी डी विलियर्स और ब्रेंडन टेलर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। हीली ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक जड़ा है, वहीं डी विलियर्स और टेलर के नाम 2-2 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में कुमार संगाकारा (5) पहले और क्विंटन डी कॉक (4) दूसरे नंबर पर हैं।।
वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर (पुरुष और महिला)
5 - कुमार संगकारा (35 पारी)
4 - क्विंटन डी कॉक (27 पारी)
3* - एलिसा हीली (17 पारी)
2 - एबी डी विलियर्स (3 पारी)
2 - ब्रेंडन टेलर (9 पारी)
सारा टेलर को पछाड़ा
हीली महिला वर्ल्ड कप मे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में छठा पचास प्लस स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड की सारा टेलर को पछाड़ा, जिन्होंने पांच पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
महिला वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर
6* - एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
5 - सारा टेलर (इंग्लैंड)
3 - अंजू जैन (भारत)
इस लिस्ट में हुआ फायदा
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में बेथ मूनी को पछाड़कर हीली तीसरे नंबर पर आ गई हैं। इस फॉर्मेट में यह उनका छठा शतक है और मेग लैनिंग (15) और करेन रोल्टन (8) ही उनसे आगे हैं।
You may also like
पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान देश की 'विकसित भारत' की यात्रा में एक आधारशिला : पीयूष गोयल
आपस में भिड़ने लगीं भारतीय खिलाड़ी... हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल पर जोरदार चिल्लाया, मैच में हाईवोल्टेज ड्रामा
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग!` कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
घर बैठे 55,000 रुपये कमाएं: पैसे कमाने का आसान तरीका!
Premanand Ji Maharaj: कई दिनों बाद स्वस्थ औ हंसते दिखे प्रेमानंद जी महाराज, भक्त बोले इसी दिन का था...