Litton Das Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान लिटन दास (Litton Das) शनिवार, 30 अगस्त से नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs NED T20I Series) में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के दौरान लिटन दास के पास महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) का एक बड़ा T20I रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लिटन दास बांग्लादेश के उन चुनिंदा पांच खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। लिटन दास ने अपने देश के लिए अब तक 107 टी20 मैचों में 12 अर्धशतक ठोकते हुए 2,292 रन बनाए हैं।
यहां से अगर लिटन दास नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 153 रन बनाते हैं तो वो T20I फॉर्मेट में अपने 2,445 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ महमूदुल्लाह (2,444 टी20 रन) को पछाड़ते हुए बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं, उन्होंने 129 मैचों में 2,551 रन ठोकते हुए ये कारनामा किया है।
बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
शाकिब अल हसन - 129 मैचों में 2,551 रन
महमूदुल्लाह - 141 मैचों में 2,444 रन
लिटन दास - 107 मैचों में 2,292 रन
तमीम इकबाल - 74 मैचों में 1,701 रन
मुशफिकुर रहीम - 102 मैचों में 1500 रन
अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि लिटन दास बांग्लादेश और नीदरलैंड्स टी20 सीरीज में अपने बैट से कमाल दिखाते हुए इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में महमूदुल्लाह को पछाड़ पाते हैं या नहीं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreलिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, शमीम हुसैन, क्वाज़ी नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, रिशद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंज़िम हसन साकिब, तास्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब