Shivam Dube 106M Six Video: भारतीय टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गुरुवार, 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले (AUS vs IND 4th T20) में नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच शिवम दुबे ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) को 106 मीटर लंबा मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा टीम इंडिया की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। शिवम दुबे क्वींसलैंड के ग्राउंड पर अपने पैर जमा चुके थे और अब बड़े शॉट्स खेलने के लिए पूरे तरह तैयार थे। ऐसे में उन्होंने एडम जाम्पा को टारगेट करने का फैसला किया।
जान लें कि यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जाम्पा ने अपने ओवर का दूसरा बॉल शिवम के हिटिंग एरिया में डिलीवर कर दियाथाजिस पर भारतीय बल्लेबाज़ ने अपनी भुजाओं की पूरी ताकत दिखाई और एक सीधा शॉट मारते हुए गेंद को 106 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। इस तरह ये बॉल खो गई और अंपायर्स को खेल आगे बढ़ाने के लिए नई गेंद मंगवानी पड़ी। आप शिवम दुबे के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए क्वींसलैंड के मैदा्न पर शिवम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वो इसे एक बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और नाथन एलिस की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। शिवम ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए।
Clean swing. Towering six. Pure power and fearless intent, Dube style! #AUSvIND 4th T20I | LIVE NOW pic.twitter.com/ynfVyMMM6w
mdash; Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2025ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा।
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रथम चरण में 121 सीटों पर 60.18 प्रतिशत मतदान

3 दिन की नवजात को Air Ambulance से मुंबई भेजा, MP में पहली बार इतने छोटे शिशु को किया एयरलिफ्ट

सीवी रमन बर्थडे: भौतिकी में नोबेल पाने वाले पहले एशियाई, जिसकी खोज से विश्व पटल पर चमका भारत

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, स्क्रीन पर दिखेगी वीरगाथा

बिहार ने वोटिंग में रचा इतिहास! पहले चरण में ही मतदान के 1951 से अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त




