इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन (13 जुलाई) को लंच तक दूसरी पारी में 4 विकेट गवाकर 98 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास दूसरी पारी में बढ़त 98 रनों की ही है।
चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 2 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को बेन डकेट, ओली पोप, जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक के रूप में तीन झटके लगे। क्रॉली ने 49 गेंदों में 22 रन, डकेट ने 12 गेंदों में 12 रन, पोप ने 17 गेंदों में 4 रन, ब्रूक ने 19 गेंदों में 23 बनाए।
भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 387 रन बनाए थे। जिसमें जो रूट ने 104 रन, ब्रायडन कार्स ने 56 रन और जैमी स्मिथ ने 51 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय पारी 387 रनों पर ही सिमटी और स्कोर टाई रहा। भारत के लिए केएल राहुल ने 100 रन,ऋषभ पंत ने 74 रन और रविंद्र जडेजा ने 72 रन की शानदार पारी खेली।
You may also like
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
राजस्थान में लव जिहाद का नया मामला: हिंदू लड़कियों की मुस्लिम युवकों से शादी की इच्छा
फिरोजाबाद में पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या की
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई