Next Story
Newszop

IPL के बचे मुकाबलों पर BCCI ने तेज़ किया काम, अगले हफ्ते से फिर शुरू हो सकते हैं मैच

Send Push
image

भारत-पाक तनाव के चलते IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए रोका गया था, लेकिन अब बोर्ड इसे 15 या 16 मई से फिर शुरू करने की योजना बना रहा है। BCCI पूरे देश में बचे हुए 16 मुकाबले कराने की तैयारी में जुटा है, लेकिन धर्मशाला को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है।

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार (9 मई) को BCCI ने IPL 2025 को तुरंत प्रभाव से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। लेकिन अब टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट 15 या 16 मई से फिर से शुरू किया जा सकता है। बोर्ड इस वक्त सुरक्षा एजेंसियों से बात करने के साथ-साथ बाकी 16 मुकाबलों का नया शेड्यूल तय करने में लगा है।

बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि नई तारीखों और वेन्यू को लेकर जानकारी जल्द दी जाएगी। हालांकि, TOI की रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि अब मुकाबले पूरे भारत में कराए जाएंगे, लेकिन धर्मशाला को लिस्ट से बाहर रखा गया है। इसका कारण हाल ही में वहां हुआ तकनीकी ब्रेक नहीं, बल्कि जम्मू में जारी किया गया रेड अलर्ट था, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच बीच में ही रोकना पड़ा।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विदेशी खिलाड़ी काफी घबराए हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों की सबसे बड़ी चिंता एयरपोर्ट्स को लेकर थी। विदेशी खिलाड़ी परेशान थे लेकिन उनका डर मैच से ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के बंद होने को लेकर था। हालांकि उन्होंने फ्रेंचाइजियों की बात ध्यान से सुनी और उन पर भरोसा भी दिखाया।

फिलहाल विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट रहे हैं लेकिन BCCI जल्द ही उन्हें वापस बुलाने की कोशिश करेगा ताकि लीग को बिना ज्यादा देरी के पूरा किया जा सके। अब फ्रेंचाइजियां भी इंतज़ार में हैं कि बोर्ड कब फाइनल फैसला लेता है।

बता दें कि IPL 2025 में अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीग स्टेज के 12 मैच और 4 प्लेऑफ गेम्स बाकी हैं।

Loving Newspoint? Download the app now