दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (10 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन औऱ टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 53 रन की विजयी पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातौर चौथी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई। दिल्ली के 8 पॉइंट्स हैं और नेट रनरेट +1.278 है। दिल्ली ं इकलौती टीम है जो इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।
वहीं 8 पॉइंट्स लेकिन बेहतर रनरेट के चलते गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु की पांच मैच में दूसरी हार है, लेकिन टीम तीसरेनंबर पर बरकरार है। आरसीबी का नेट रनरेट +0.539 हो गया है।
Delhi Capitals Remains the only unbeaten team!#IPL2025 #RCBvDC pic.twitter.com/g3NOo5dQuD
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 10, 2025You may also like
आज का कुंभ राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : अपने करियर पर दें ध्यान, मेहनत करने से न हटें पीछे
17 अप्रैल की दोपहर से कमल के फूल की तरह खिल जायेगा इन राशियों का भाग्य, चमकेगी किस्मत
राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के एक फैसले ने दिल्ली को मैच गिफ्ट कर दिया, थैंक्यू बोल रहे होंगे अक्षर
लू से थोड़ी राहत, लेकिन गर्मी अभी आफत... दिल्लीवालों को इस बार हीट वेव के साथ 'विंड वेव' का खतरा
आज का मकर राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : कार्यों में आ सकती है रुकावट, शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध