रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 252 पारियों में 67वां पचास प्लस स्कोर बनाया है, जिसमें उन्होंने 59 अर्धशतक और 8 शतक जड़े हैं। इस लिस्ट में उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने आईपीएल में 184 पारी में 66 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Most 50+ Scores in IPL 67 - Virat Kohli* 66 - David Warner 53 - Shikhar Dhawan 45 - Rohit Sharma 43 - AB Devilliers 43 - KL Rahul 40 - Suresh Raina#RCBvsPBKS pic.twitter.com/x8zccKBGdi
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 20, 2025क्रिस गेल की बराबरी की
इसके अलावा कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली का इस फॉर्मेट में 110वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी की। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने टी-20 में 116 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Now only Warner has more 50+ scores than Kohli in T20 cricket. 116: David Warner 110: Virat Kohli 110: Chris Gayle 101: Babar Azam 95: Jos Buttler
mdash; The Cricket Panda (@TheCricketPanda) April 20, 2025बतौर भारतीय सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच
आईपीएल में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। 19वीं बार यह अवॉर्ड जीतकर उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की।
Most M.O.M Awards in IPL 25 - AB Devilliers 22 - Chris Gayle 19 - Virat Kohli* 19 - Rohit Sharma 18 - David Warner 18 - MS Dhoni#PBKSvsRCB pic.twitter.com/ww2u75PPLx
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 20, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
You may also like
कमलजीत सहरावत ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, 'सैफई महोत्सव वाले महाकुंभ के ज्ञान को नहीं समझ सकते'
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए 176 रन, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने जड़ी फिफ्टी
राजद-कांग्रेस परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करती है : नित्यानन्द राय
ठाकुर चेतन सिंह राणा बने करणी सेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष
पंच परिवर्तन से अपने राष्ट्र को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकते हैं : विजय