Next Story
Newszop

IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली के 387 रनों के जबाव में भारत तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक 5 विकेट खोकर 316 के स्कोर तक पहुंचा

Send Push
image

IND vs ENG 3rd Test Day 3, Session 2 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने केएल राहुल के शानदार शतक और जडेजा-नीतीश की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर पहली पारी में 316/5 रन बना लिए हैं। टी-ब्रेक तक दोनों बल्लेबाज़ क्रीज पर डटे हैं। इस सत्र में भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया, जब राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत लंच से पहले 74 रन बनाकर रनआउट हो चुके थे।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए अब ठिक ठाक रहा है। शनिवार को भारत ने 145/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे सत्र के अंत तक 316/5 के स्कोर तक पहुंचा।

केएल राहुल ने अपनी पारी को ठोस तरीके से आगे बढ़ाया और शानदार शतक (100 रन) लगाया। वे दूसरे सत्र में शोएब बशीर की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे। इससे पहले ऋषभ पंत ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए थे, लेकिन लंच से ठीक पहले वह रनआउट हो गए।

राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी हुई। इसके बाद दूसरे सत्र में रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाला और 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। दोनों ने पारी को संभालते हुए इंग्लैंड को दूसरे सत्र में कोई और सफलता नहीं दी।

इंग्लैंड की ओर से अब तक शोएब बशीर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला है। मुकाबला अब भी बराबरी पर है लेकिन भारत धीरे-धीरे इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर (387) के करीब पहुंचता जा रहा है। अब देखना होगा कि अंतिम सत्र में भारतीय टीम बढ़त ले पाती है या नहीं।

Loving Newspoint? Download the app now