Next Story
Newszop

इंग्लैंड दौरे के लिए आयुष म्हात्रे बने टीम इंडिया के कप्तान, वैभव सूर्यवंशी भी टीम में शामिल

Send Push
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को सौंपी गई है, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी टीम में शामिल हैं। 17 साल के म्हात्रे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है, वहीं 14 साल के सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स की टीम में। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने खेल से काफी प्रभावित किया। वैभव ने इस सीजन 7 मैच खेले जिसमें 36 की औसत से 252 रन बन बनाए, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 35 गेंदों में शतक भी लगाया। वहीं म्हात्रे 6 मैच में 34.33 की औसत से 206 रन बनाए हैं।  मुंबई के एक अन्य बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।  Ayush Mhatre will lead India’s U-19 team on their tour of England. Vaibhav Suryavanshi has also been named in the squad! pic.twitter.com/ITqaThcO8n — CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 22, 2025 बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, भारतीय अंडर-19 टीम का चयन बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट समिति ने किया है। भारत का अंडर-19 इंग्लैंड दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की यूथ वन-डे सीरीज़ और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ़ दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह। स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर) इंग्लैंड दौरे पर भारतीय U-19 टीम का शेड्यूल मंगलवार, 24 जून- 50 ओवरों का वार्म-अप मैच शुक्रवार, 27 जून- पहला वनडे सोमवार, 30 जून- दूसरा वनडे बुधवार, 2 जुलाई- तीसरा वनडे शनिवार, 5 जुलाई- चौथा वनडे सोमवार, 7 जुलाई- पांचवा वनडे 12 से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच Also Read: LIVE Cricket Score20 से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच
Loving Newspoint? Download the app now