
Highlight: दिल्ली कैपिटल्स(DC)ने लखनऊ सुपरजायंट्स का160 रन का लक्ष्य 17.5ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया। अभिषेक पोरेल (51 रन) और केएल राहुल (57 रन) की शानदार पारियों ने दिल्ली को इस सीजन की 6वीं जीत दिलाई, जबकि लखनऊ(LSG) की यह चौथी हार रही। दिल्ली इस जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी रहेगी, जबकि लखनऊ पांचवें स्थान पर ही बनी रहेगी।
भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के160 रन केलक्ष्य को 17.5ओवर में हासिल कर 8 विकेट से हराया। लखनऊ द्वारा पहले बल्लेबाजी करने के बाद 159/6 रन बनाए गए, और दिल्ली ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने ओपनिंग की।हालांकि, चौथे ओवर में करुण नायर का विकेट गिर गया, जब शॉट खेलते वक्त गेंद उनके पैरों से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। करुण ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए।
इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की। पोरेल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 33 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने आगे बढ़ते हुए 51 रन बनाए, लेकिन 11वें ओवर में उन्हें ऐडन मार्करम ने डीप मिड विकेट पर कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
केएल राहुल ने इस बीच शानदार बैटिंग की और 40 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। राहुल और कप्तान अक्षर पटेल ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल ने प्रिंस यादव के खिलाफ छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। राहुल 57 रन और अक्षर पटेल 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
दिल्ली की इस जीत के साथ उनकी पॉइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत रही, जबकि लखनऊ को एक और हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों, खासकर मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी ने लखनऊ के बल्लेबाजों को दबाव में रखा और लखनऊ को एक छोटे स्कोर तक सीमित कर दिया।
You may also like
इस मंदिर में होती हैं महिलाओं के स्तन की पूजा और पूरी होती हैं लोगो की सभी मनोकामनाएं ι
सप्ताह के हर दिन का महत्व: जानें कौन सा दिन है शुभ और कौन सा अशुभ
हथेली पर 'X' का रहस्य: जानिए कैसे ये निशान बना सकता है आपको करोड़पति या डाल सकता है मुसीबत में ι
प्रेमानंद महाराज: 11 साल की उम्र में घर छोड़कर आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़े
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सा मनी प्लांट लगाना चाहिए. मनी प्लांट लगाते समय कभी न करें ये गलती ι