बांग्लादेश की 23 साल की युवा बल्लेबाज़ सोभना मोस्टरी ने इंग्लैंड के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में शानदार अर्द्धशतक जड़ा। लेकिन उनकी पारी से ज़्यादा चर्चा उनके अनोखे सेलिब्रेशन की हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स उनकी आत्मविश्वास भरी बॉडी लैंग्वेज की तारीफ कर रहे हैं। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में मंगलवार (7 अक्टूबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज़ रुबिया हैदर 4 रन पर और कप्तान निगार सुल्ताना बिना खाता खोले आउट हो गईं। लेकिन एक छोर पर जमीं सोभना मोस्टरी ने मुश्किल हालात में जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाज़ी के बीच 108 गेंदों पर 60 रन ठोके, जिसमें 8 चौके शामिल थे। उनका यह अर्द्धशतक टीम के लिए राहत लेकर आया, लेकिन असली चर्चा में रही उनकी सेलिब्रेशन स्टाइल। सोभना ने पचासा पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर अपने एक हाथ को गोल घुमाया, उनका यह अनोखा जश्न फैंस को खूब भा गया। हालांकि इस जेस्चर का मतलब साफ नहीं हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। VIDEO: View this post on Instagram A post shared by ICC (@icc) बांग्लादेश की पारी में स्पिन गेंदबाज राबेया खान ने भी 43 रन की नाबाद अहम पारी खेली और टीम को 178 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 3 विकेट झटके। उनके अलावा चार्ली डीन और एलिसा कैप्सी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लिन्से स्मिथ और लॉरेन बेल को भी सफलता मिली। प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल। Also Read: LIVE Cricket Score बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, रितु मोनी, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर, संजीदा एकटर मेघला।
You may also like
भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, गिल और जायसवाल का शतक
सोनिया गांधी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की आत्महत्या पर जताया शोक
गैस रिफिलिंग करते समय दो वैन में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी` पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Travel: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर अपनी दिवाली की छुट्टियां बिताएं; खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान