पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार (25 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9 विकेट गवाकर 124 रन ही बना सकी और फाइनल में नहीं पहुंच पाई।
बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस ने मुकाबले के बाद कहा कि तीन कैच छोड़ने के बाद बल्लेबाजों के गलत फैसलों ने उनकी टीम के एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने की संभावना को खत्म कर दिया।
पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 51 रन था, जब नुरुल हसन औऱ मेहदी हसन ने 12वें ओवर में शाहीन अफरीदी के कैच छोड़े। इसके बाद अफरीदी ने दो छ्क्के जड़ते हुए 13 गेंदों में 19 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद परवेज हुसैन इमोन ने 0 पर मोहम्मद नवाज का कैच छोड़ा। इसके बाद नवाज ने 15 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें दो छक्के औऱ एक चौका जड़ा।
सिमंस ने कहा, जब हमने शाहीन और नवाज़ के कैच छोड़े, तो खेल बदल गया। उससे पहले, हम नियंत्रण में थे। कुछ कैच शायद (लाइट्स की वजह से) छूटे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो कैच हमने छोड़े, उनका लाइट्स की वजह से कोई लेना-देना था। हमें किसी ख़ास ओवर में लक्ष्य हासिल नहीं करना था, हमें बस मैच जीतना था। ये बस ग़लत फ़ैसले थे। हर टीम में कभी न कभी ऐसा होता है। आज हम पर भी यही हुआ। हमने सही शॉट नहीं चुने।
You may also like
विन्ध्यधाम शक्ति और श्रद्धा का अद्भुत केंद्र : विजय कुमार सिन्हा
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार
नहाने के बाद छोटी हो जाती है` लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी` के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय कब्ज से राहत पाने के लिए