एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने घोषणा की है कि 2026 में जापान की मेजबानी में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट भी शामिल होगा। बता दें कि अगले साल होने वाले एशियन गेम्स आइची प्रान्त में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
यह चौथी बार होगा जब एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। पहले दो बार गुआंगज़ौ 2010 और इंचियोन 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल था, लेकिन उसके मुकाबलों के इंटरनेशनल मैचों मे नहीं गिना गया था। लेकिन 2023 में हांग्जो में एशियन गेम्स में टी-20 इंटरनेशल मुकाबले खेले गए थे। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं अफगानिस्तान ने सिल्वर और बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने गोल्ड, श्रीलंका ने सिल्वर औऱ बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव, मंगोलिया, हांगकांग, जापान, कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया की टीम शामिल थी।
गौरतलब है कि 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में भी क्रिकेट शामिल होगा। पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में छह-छह टीमें इन गेम्स में हिस्सा लेंगी।
You may also like
पहलगाम आतंकी हमला : अंकिता लोखंडे ने रद्द किया यूएसए शो, बोलीं- 'दुख की घड़ी में देश के साथ'
मुंबई में पाकिस्तानी उत्पादों के खिलाफ भाजपा का विरोध, दुकानदारों से बहिष्कार की अपील
पंजाब ने टॉस जीतकर सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को लखनऊ विश्वविद्यालय देगा मुफ्त शिक्षा
जोड़ो का दर्द, पैर दर्द, कमर दर्द और सभी दर्द का इलाज 〥