
LSG vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025:इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मुकाबला शनिवार, 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप निकोलस पूरन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कैरेबियाई बैटर गज़ब की फॉर्म में है और IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 5 मैचों में 72 की औसत और 225 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक ठोकते हुए 288 रन बना चुका है। गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में निकोलस पूरन के पास 389 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 8930 रन अपने नाम किए हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप साईं सुदर्शन या मिचेल मार्श का चुनाव कर सकते हो।
LSG vs GT Dream11 Team
विकेटकीपर - जोस बटलर, निकोलस पूरन (कप्तान) बल्लेबाज - मिचेल मार्श, डेविड मिलर, शुभमन गिल, शेरफेन रदरफोर्ड, साईं सुदर्शन (उपकप्तान) ऑलराउंडर - एडेन मार्कराम गेंदबाज़ - शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, साईं किशोर।
You may also like
अनुपमा चोपड़ा की फिल्म समीक्षकों की दुनिया में यात्रा
Mahindra Scorpio N: The New King of the Road with Powerful Engine, Premium Features & Commanding Presence
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! ㆁ
जैसलमेर में भीषण गर्मी, अचानक राजस्थान में आंधी, बारिश व ओले गिरने पर हीटवेव से हत
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ㆁ