West Delhi Lions: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले सीजन की सेमीफाइनलिस्ट, 'पुरानी दिल्ली 6' चार अगस्त को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 'वेस्ट दिल्ली लायंस' के खिलाफ सीजन-2 के अपने अभियान की शुरुआत करेगी।डीपीएल का दूसरा संस्करण दो अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगी, जिसके बाद पुरुषों की लीग का पहला मैच खेला जाएगा। वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ अपने शुरुआती मैच के बाद, पुरानी दिल्ली 6 की टीम छह अगस्त को नई दिल्ली टाइगर्स, आठ अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स और नौ अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से खेलेगी। इस टीम का आखिरी ग्रुप मैच 26 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ होगा। पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, "हम डीपीएल के दूसरे सीजन में वापसी को लेकर उत्साहित हैं। यह टीम संतुलित है। टीम में भरपूर टैलेंट और अनुभव है। हम बेहतरीन प्रदर्शन और अपने फैंस को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हैं।" दिल्ली प्रीमियर लीग में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नई दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीमें हैं, जबकि ग्रुप-बी में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 शामिल हैं। शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। टॉप-2 टीमें क्वालीफायर-1 में आमने-सामने होंगी, जिसमें विजेता को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। इस बीच, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी, जहां हारने वाली टीम को खिताबी रेस से बाहर होना पड़ेगा। एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी। इस मैच की विजेता टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा, जहां उसका सामना क्वालीफायर-1 की विजेता टीम से होगा। दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल 31 अगस्त को होगा, जबकि इसके लिए एक सितंबर को 'रिजर्व डे' के तौर पर रखा गया है। शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। टॉप-2 टीमें क्वालीफायर-1 में आमने-सामने होंगी, जिसमें विजेता को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा। इस बीच, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी, जहां हारने वाली टीम को खिताबी रेस से बाहर होना पड़ेगा। Also Read: LIVE Cricket Scoreपुरानी दिल्ली 6 की पूरी टीम: ऋषभ पंत, ललित यादव, वंश बेदी, देव लाकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रिम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उधव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पाराशर, एकांश डोबल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश दादर, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा। Article Source: IANS
You may also like
ENG vs IND 4th Test: ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन
Bihar: हाजीपुर में ट्रक और हाइवा की टक्कर में लगी भीषण आग, ड्राइवर सहित तीन लोग जिंदा जलकर खाक, सड़क जाम
चलती ट्रेन में शुरू हुई जिंदगी की नई यात्रा: जनरल कोच में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जच्चा बच्चा की ये है हालत
पेट दर्द, पेशाब में जलन,भूलकर भी ना खायें भिंडी, डॉ पीयूष ने गिनाये बीमारी के नाम, जब करें भिंडी से परहेज
वीडियो में देखे राजस्थान के कुलधरा गांव का वह रहस्यमयी कोना, जहाँ कदम रखते ही महसूस होती हैं अदृश्य आत्माओं की परछाइयाँ