
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच बुधवार (17 सितंबर) को डबलिन में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के कप्तान जैकब बेथेल एक खास रिकॉर्ड बना देंगे। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा।
21 वर्ष और 329 दिन की उम्र में जैकब बेथेल इंग्लैंड के इतिहास में सबसे युवा कप्तान बनने वाले हैं, तथा इस मामले में वह मोंटी बोडेन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 1888-89 के टेस्ट दौरे पर केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए 23 वर्ष और 144 दिन की उम्र में कप्तानी की थी।
बता दें कि इस सीरीज में नियमित कप्तान हैरी ब्रूक को आराम दिया गया है और उनकी जगह बेथेल को टीम की कमान सौंपी गई है।
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, लियाम डॉसन, आदिल रशीद, ल्यूक वुड औऱ सोनी बेकर
You may also like
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा` किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
Supreme Court: तो 'मानहानि' को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा... सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी ने कर दिया इशारा
ओम प्रकाश राजभर को क्या हुआ? आनन-फानन में कराए गए थे भर्ती, डॉक्टरों ने दी पूरी रिपोर्ट
'कर ले सबर बाबू..' गाने पर 'महाकाली' का डांस! नवरात्रि पर फूहड़ता से मचा तांडव, बवाल के बाद एक्शन में पुलिस
करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार