Next Story
Newszop

T20 एशिया कप के लिए हुआ Team India का ऐलान, Shubman Gill बने टीम के नए उपकप्तान

Send Push
image

India Squad For T20 Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने टी20 एशिया कप का आयोजन होने वाला है जिसमें भारत समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट मंगलवार, 9 सितंबर से शुरू होगा जिसके लिए बीबीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि टीम को नया उपकप्तान मिला है जो कि कोई और नहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस के बीच एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड साझा की है। बता दें कि इस 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादवकरने वाले हैं, जो कि आखिरी टी20 वर्ल्ड कप (2024) के बाद से ही ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

गौरतलब है कि टीम के नए उपकप्तान शुभमन गिल चुने गए हैं जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैचों में 50 की औसत और 155.87 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए। वो टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ये भी जान लीजिए कि शुभमन गिल ने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था, जिसके बाद वो वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

बता दें कि टीम इंडिया की स्क्वाड में कुल चार बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो कि सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह हैं। उनके अलावा विकेटकीपरबैटर के तौर पर टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह मिली है। बात करें अगर टीम के ऑलराउंडर्स की तो यहां भी खिलाड़ियों की भरमार है जहां हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे मौजूद हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ों के तौर पर स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

टी20 एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

एशिया कप में भारत के ग्रुप मैच:

10 सितंबर - यूएई बनाम भारत, दुबई 14 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई 19 सितंबर - भारत बनाम ओमान, दुबई

सुपर फोर

20 और 26 सितंबर को अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा।

फाइनल

28 सितंबर को दुबई में होगा।

Loving Newspoint? Download the app now