आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 29वें मुकाबले में बीते रविवार, 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में कमाल की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 43 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए। इसी बीच उन्होंने एक मैजिकल बॉल डालकर DC के स्टार बैटर करुण नायर (Karun Nair) का विकेट भी चटकाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मिचेल सेंटनर का ये जादुई बॉल मुंबई इंडियंस की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। वो MI के लिए अपना दूसरा ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद डालते हुए उन्होंने वेल सेट बैटर करुण नायर को फंसाया। सेंटनर ने ये बॉल राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर करते हुए थोड़ा सा टर्न करवाया था जिसे करुण नायर डिफेंस तक नहीं कर सके। इसके बाद होना क्या था, सेंटनर की गेंद करुण नायर को चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई और वो पूरी तरह बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद नायर का रिएक्शन देखने लायक था, जिन्हें देखकर ये पता चल रहा था कि 12 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 89 रन बनाने वाले बैटर के पास भी सेंटनर की इस जादुई गेंद का कोई जवाब नहीं था। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो। Santner is a magician- Easily better than Vettori pic.twitter.com/y527gSWnN4 — Kaffe Americano (@ParrotBeaker) April 13, 2025 मुंबई इंडियंस ने जीता मैच Also Read: Funding To Save Test Cricketबात करें अगर इस मुकाबले की तो अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 बॉल पर 89 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि दूसरी तरफ से उन्हें किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला और वो ऐसे कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच 12 रनों से गंवा बैठी। गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर अब दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर है।
You may also like
राजस्थान कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल: PCC ने बनाई 10 नई DCC यूनिट, देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या: युवक ने शव को फ्रीज में छिपाया और दूसरी शादी की
ये उपाय किया तो टॉन्सिल जड़ से खत्म साथ ही गले में दर्द, बदबूदार सांस और जीभ पर मैल जैसी अन्य बीमारियों को करें जड़ से दूर
दहेज के लिए विवाहिता को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने का मामला
हरियाणा में मौसम परिवर्तन से किसानों की चिंता बढ़ी