उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. संतान की चाहत पूरी न होने पर झाड़फूंक करने वाले सोखा (ओझा) की हत्या कर दी गई. झाड़ियों में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने आलकत्ल चाकू समेत दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
दरअसल, ये मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार का है. शुक्रवार को बाबूगंज के फत्तूपुर में एक अज्ञात अधेड़ का लहूलुहान शव मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई थी.
झाड़फूंक करता था ओझा
जौनपुर पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो मृतक की पहचान बसंतू पाल (52) के रूप में हुई. बसंतू सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव का रहने वाला था. वह झाड़फूंक का काम करता था. घटना के एक दिन पहले बसंतू को उसके घर से दो लोग बाइक से अपने साथ लिवाकर झाड़फूंक कराने के लिए गए थे. लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौट सका. उसकी हत्या कर दी गई.
वाराणसी में माला फूल बेचते थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी त्रिवेणी पाठक, राजाराम और सत्तन वाराणसी में माला फूल बेचने का काम करते हैं. सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र निवासी सत्तन की पत्नी को करीब दस वर्षों से कोई संतान नहीं हो रही थी. वाराणसी से सोखा बसंतू पाल के बारे में जानकारी होने के बाद तीनों एक दूसरे की मदद से ओझा के संपर्क में आए.
संतान की चाहत में सत्तन ने दिए थे पैसे
संतान की चाहत में सोखा बसंतू पाल के पास जाने के बाद सत्तन ने हर उपाय किया. इसके लिए झाड़फूंक करने वाले सोखा के कहने के अनुसार उसे काफी पैसे भी दिए थे. लेकिन इन सबके बावजूद जब सत्तन की पत्नी को संतान नहीं हुई तो बात बिगड़ गई. फिर सत्तन अपने पैसे मांगने लगा. चूंकि सत्तन, त्रिवेणी और राजाराम की मदद से सोखा बसंतू के संपर्क में आया था. इसलिए सत्तन उन दोनों पर भी पैसे वापस दिलाने का दबाव बनाने लगा. जिसके बाद त्रिवेणी पाठक और राजाराम ने योजना बनाकर सोखा की हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए शव झाड़ियों में फेंक दिया गया था.
दो आरोपी गिरफ्तार
झाड़फूंक करने वाले सोखा बसंतू पाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि, तीसरा आरोपी सत्तन फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं. हत्यारोपी त्रिवेणी पाठक और राजाराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
मामले में क्या बोले ASP?
इस संबंध में जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज के एक अज्ञात शव मिला था. शव की शिनाख्त बसंतू पाल के रूप में हुई. वह सुल्तानपुर जिले का निवासी था झाड़ फूंक का काम करता था. त्रिवेणी, राजाराम और सत्तन वाराणसी के माला फूल बेचने का काम करते थे. वहीं से तीनों एक दूसरे के माध्यम से बसंतू पाल के संपर्क में आए थे. सत्तन की पत्नी को संतान न होने पर आरोपियों ने झाड़फूंक के लिए मृतक ओझा को काफी पैसे दिए थे. झाड़ फूंक के बावजूद जब संतान नही हुई तो आरोपी पैसे वापस मांगने लगे. बसंतू द्वारा पैसे वापस न देने पर सुनियोजित तरीके से आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सत्तन की तलाश जारी है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
You may also like

प्रिया सचदेव ने संभाला पति संजय कपूर का बिजनेस एंपायर, 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद के बीच पहुंचीं कंपनी

वाराणसी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, डॉगी को पॉटी कराने पर जुर्माना, घर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा तो भी पेनाल्टी

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल पूरा, प्रदूषण पर लगाम लगाने की तैयारी पूरी

रोहित-विराट से पहले इस खिलाड़ी ने देखा 2027 वर्ल्ड कप ख्वाब... पिछले 2 साल से हैं टीम इंडिया से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ पचास ठोककर Reeza Hendricks ने तोड़ा David Miller का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर-1




