गोंडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक शख्स ने अपने जिगरी दोस्त को धोखा देते हुए उसकी बीवी से ही प्रेम संबंध बना लिए. इसका खमियाजा उसे अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा.
अवैध संबंधों का अंजाम हमेशा खौफनाक ही होता है. अपने पार्टनर को धोखा देना गलत है. इस बात को जानते हुए भी लोग अपने कदम गलत राह की तरफ बढ़ा लेते हैं. बाद में जब इसका अंजाम सामने आता है तब अफ़सोस के अलावा इंसान कुछ भी नहीं कर पाता. गोंडा में रहने वाले शख्स के लिए अपनी दोस्ती को घर तक लाना महंगा पड़ गया. अपने दोस्त को घर लाने के कारण उसका हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. शख्स आज जेल की सलाखों के पीछे है.
गोंडा के पथवालिया गांव में रहने वाले रिजवान की दोस्ती सर्वेश पांडे नाम के शख्स थी. रिजवान ने जयपुरिया स्कूल के पास किराए का मकान ले रखा था. सर्वेश का उसके घर पर आना-जाना लगा रहता था. रिजवान के सामने सर्वेश उसकी पत्नी को भाभी कहा करता था. उसके ना होने पर भी कई बार सर्वेश घर आता था. लेकिन रिजवान उसे अपना छोटा भाई समझता था और कभी कोई गलत चीज नहीं सोची. लेकिन इसी का फायदा उठाकर सर्वेश ने रिजवान की पत्नी के साथ अवैध संबंध स्थापित कर लिए.
सर्वेश का रिजवान की पत्नी तीस साल की माजिया के साथ अवैध संबंध बन गया. रिजवान के घर पर ना होने के दौरान कई बार सर्वेश वहां आता था. घटना वाले दिन रात के समय रिजवान और माजिया खाना खाकर सो गए. इस दौरान सर्वेश घर में घुस गया. माजिया भी रिजवान को सोता छोड़ सर्वेश के पास चली गई. आधी रात रिजवान की आंख खुली तो उसने माजिया को बगल में नहीं पाया. जब उसने घर में माजिया को ढूंढा तो वो सर्वेश के साथ सोई मिली. इसके बाद रिजवान ने आपा खो दिया और फावड़े से दोनों पर हमला कर दिया.
सोते हुए सर्वेश और माजिया के ऊपर रिजवान ने ताबड़तोड़ फावड़े से हमला कर दिया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक सर्वेश की जान जा चुकी थी. वहीं माजिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने रिजवान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि अपनी पत्नी और बेस्ट फ्रेंड को आपत्तिजनक हालत में देख वो अपना आपा खो बैठा था. इस कारण उसने दोनों पर हमला कर दिया.
You may also like
क्या बेन स्टोक्स से की जानी चाहिए जसप्रीत बुमराह की तुलना? सुनिए असिस्टेंट कोच का सीधा जवाब
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई˚
मुस्तफिजुर रहमान ने आदिल राशिद को छोड़ा पीछे, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा
मणिपुर में उग्रवादी नेटवर्क ध्वस्त: दो गिरफ्तार
2 महीने में 3 बार हमले, 7 घायल वनकर्मी और लाचार व्यवस्था… सवालों के घेरे में राजस्थान में इस जिले का प्रशासन