बिग बॉस 18 के रनरअप रह चुके एक्टर विवियन डीसेना की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वाहबिज ने हाल ही में खुलासा किया कि वह एक बार फिर से प्यार करना चाहती हैं और डेटिंग को लेकर एक्साइटेड हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह फिर से शादी करके फैमिली बनाना चाहती हैं।
आईएएनएस से बातचीत में वाहबिज ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सिंगल लाइफ कितना मुश्किल होता है, और इसलिए वह फिर से शादी करना चाहती हैं। आइए जानते हैं, वाहबिज ने इस इंटरव्यू में और क्या बातें शेयर की हैं।
शादी करना चाहती हैं विवियन डीसेना की एक्स वाइफ
टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, “अभी तो मैं सिंगल हूं, लेकिन निश्चित तौर पर मैं किसी ऐसे इंसान की तलाश में हूं, जिसे मैं डेट कर सकूं, शादी कर सकूं और उनसे बच्चे हो सकें, जिनके साथ मैं फैमिली बना सकूं और इसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड भी हूं।”
वाहबिज दोराबजी ने 2013 में टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना से शादी की थी। दोनों की मुलाकात ‘प्यार की ये एक कहानी’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय में शादी कर ली। हालांकि, 2021 में उनका तलाक हो गया और अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। विवियन ने नौरान अली से शादी की और वे एक बेटी के माता-पिता हैं। तलाक के बाद वाहबिज ने अपने करियर पर ध्यान दिया और अपनी पर्सनल लाइफ को भी संजीदगी से लिया।
प्रोफेशनल लाइफ पर क्या बोलीं वाहबिज?
वाहबिज दोराबजी पहले मॉडल थीं, फिर एक्ट्रेस बनीं और अब एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं। अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “तलाक के बाद काफी मुश्किलें आईं, लेकिन अब बदलाव आ चुका है जो बहुत अच्छा है। किस्मत ने मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज में एक बड़ा रोल प्ले किया है। जितने भी शो का मैं हिस्सा रही हूं, वे हिट रहे। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ऊपरवाले ने ये सब दिया और मैं आगे भी अच्छा काम करूंगी।”
यह भी पढ़ें:
You may also like
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'
पहलगाम आतंकी हमला : आज रात सऊदी अरब से भारत लौट रहे हैं पीएम मोदी
केरल : पिनाराई विजयन और एलओपी सतीशन ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
बंदर-तोते का यह उपाय चमका देगा किस्मत. शनिदेव होंगे प्रसन्न, पूरी करेंगे हर मुराद ι
मुकेश कुमार का घातक गेंदबाजी स्पेल रहा LSG vs DC मैच का टर्निंग पॉइंट