राजस्थान के कोटपूतली जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। विराटनगर क्षेत्र के चितौली का बरदा गाँव में 5 साल के मासूम की मौत ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया। 5 साल के मासूम देवांशु उर्फ देवायुष की देसी पिस्तौल से खेलते समय गोली लगने से मौत हो गई।
घर में अकेला खेल रहा था देवांशु
जानकारी के अनुसार, देवांशु घर में अकेला खेल रहा था। इसी दौरान उसे घर में रखे एक बक्से में अवैध हथियार मिला। खेलते-खेलते उसने ट्रिगर दबा दिया और गोली सीधी उसकी कनपटी में जा लगी। गोली लगते ही मासूम लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है
घटना के समय बच्चे के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घर में मासूम देवांशु का शव पड़ा देखकर दंग रह गए। जिसके बाद उन्होंने माता-पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके चलते विराटनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पिता चलाते थे डिफेंस एकेडमी
मासूम बच्चे की महज 5 साल की उम्र में हुई मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। परिजनों का कहना है कि देवांशु ही परिवार की इकलौती उम्मीद था। देवांशु के पिता मुकेश पहले डिफेंस एकेडमी चलाते थे, बाद में उन्होंने एकेडमी बंद कर दी और अपनी पत्नी के साथ गाना गाने लगे। अचानक हुई इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
इधर दूल्हे को कराया` इंतजार तो उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
EPFO की करोड़ों मेंबर्स को चेतावनी, दलालों से बचें, फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं!
बिहार अधिकार यात्रा से लाएंगे बदलाव, भाजपा के पास विजन नहीं : तेजस्वी यादव
अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार का सख्त रवैया: चौधरी भूपेंद्र सिंह
job news 2025: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में निकली हैं कई पदों पर भर्ती