पाली के बागड़ी नगर में देर रात लूटपाट के इरादे से एक घर में घुसे लुटेरों को 75 वर्षीय दादी से कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दादी और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में बुजुर्ग महिला ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन उसके साथियों ने उसे छुड़ा लिया। इस कड़े संघर्ष में लुटेरे दादी के पहने हुए आभूषण लूटने में तो सफल रहे, लेकिन घर में घुस नहीं पाए। इस दौरान बुजुर्ग महिला को कुछ चोटें भी आईं। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
देर रात 1 बजे की घटना
पुलिस ने बताया कि कागो की ढिमड़ी बागड़ी निवासी अमृतादेवी सीरवी (75) पत्नी बोहराराम रात 1 बजे घर के दालान में चारपाई पर सो रही थीं। इसी दौरान कुछ शोर होने पर उनकी नींद खुल गई, तभी पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरे वृद्ध महिला के पहने हुए सोने के हार, सोने के टॉप्स व अन्य आभूषण लूटने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वृद्ध महिला लुटेरों से भिड़ गईं। महिला ने एक लुटेरे को पकड़ भी लिया, लेकिन उसके साथी ने आकर उसकी पिटाई कर दी और उसे चारपाई से नीचे फेंक दिया। लुटेरे वृद्धा के जेवर लेकर फरार हो गए।
लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे
लूट और संघर्ष की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में सभी लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सोजत और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।
ग्रामीणों में आक्रोश
उधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सीरवी समाज के प्रदेश महामंत्री भंवरलाल सैणचा ने बताया कि लुटेरे बगड़ी क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। अगर जल्द ही घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
You may also like
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
'पुत्र मोह में धृतराष्ट बने बैठे हैं', भूपेश बघेल पर जमकर बरसे डेप्युटी सीएम, कहा- जनता ने आर्थिक नाकेबंदी को नकारा
बिहार विधानसभा से 'मां जानकी मंदिर' के निर्माण वाला विधेयक पास, 882 करोड़ खर्च कर रही सरकार
अमेरिका तीसरी बार यूनेस्को से नाता तोड़ रहा, इजरायल के प्रति विद्वेष की भावना का आरोप लगाया