राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए अलर्ट। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के दुलमेरा स्टेशन पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण जयपुर-सूरतगढ़ समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
जानिए उन ट्रेनों के नाम जिनका संचालन प्रभावित रहेगा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 3 से 10 अगस्त तक चलने वाली जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा। लालगढ़-अबोहर ट्रेन भी 9 और 10 अगस्त को रद्द रहेगी। अबोहर-जोधपुर ट्रेन 9 और 10 अगस्त को आंशिक रूप से रद्द रहेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर ट्रेन 30 जुलाई और 2 से 9 अगस्त तक और बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 31 जुलाई और 3 से 10 अगस्त तक भी आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 6 से 8 अगस्त तक अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से ऋषिकेश से रवाना होगी। 2 अगस्त को कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन को बीकानेर स्टेशन पर 30 मिनट तक रोका जाएगा।
ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी पांच जोड़ी ट्रेनें
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण पांच जोड़ी ट्रेनें आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राजेंद्र नगर टर्मिनल-अजमेर जंक्शन ट्रेन, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन, 30 जुलाई से हावड़ा-जोधपुर ट्रेन, मुजफ्फरपुर-साबरमती ट्रेन, हावड़ा-बीकानेर ट्रेन, कोलकाता-उदयपुर सिटी ट्रेन, 31 जुलाई से जोधपुर-हावड़ा ट्रेन, 1 अगस्त से अजमेर जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल ट्रेन, 2 अगस्त से साबरमती-मुजफ्फरपुर ट्रेन, 4 अगस्त से उदयपुर सिटी-कोलकाता ट्रेन आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह स्टेशन से रवाना होंगी।
You may also like
आकाश दीप जीत के बाद हुए भावुक, बहन के बारे में दी ये जानकारी
डिबॉक इंडस्ट्रीज पर ईडी का शिकंजा! 150 बीघा जमीन और 4 लग्जरी गाड़ियों के साथ जब्त किया लाखों का कैश
माही भाई से लेनी पड़ी थी इजाजत, सुरेश रैना ने पत्नी प्रियंका को प्रपोज करने का बताया किस्सा
Khalistani Terrorist Happy Passia's Extradition To India Soon : 5 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही अमेरिका से लाया जा सकता है भारत
Bank Account Tips- क्या किसी और का पैसा आपके अकाउंट में आ गया है, तो जानिए क्या करें