धौलपुर में एनएच-123 पर सैंपऊ कस्बे के बाईपास पर कदम खंडी हनुमान मंदिर मोड़ पर ईको कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में ईको कार बाइक से टकराकर खेत में जा गिरी और तीन बार पलटी खा गई। हादसे में ईको सवार 5 लोग और बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए।
सभी घायलों को पहले सैंपऊ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सुरेश चंद ने बताया कि वह गुजरात के भरूच में अपने भाई के परिवार के साथ रहता है। गांव में चाचा की मौत की खबर मिलने पर वह भरतपुर बस स्टैंड से ईको किराए पर लेकर गांव जा रहा था। सैंपऊ बाईपास पर मोड़ के पास अचानक हाईवे पर एक बाइक आ गई और दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार करीब 10 फीट नीचे खेत में जा गिरी। हादसे में ईको सवार सुरेश, संजय, संजय की पत्नी प्रीति और उनके बच्चे सृष्टि और प्रियांशु घायल हो गए। बाइक सवार सुमन पाराशर और उसका बेटा रुआल भी घायल हो गए।थाने के एएसआई अजय सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक, मुख्यमंत्री को सिर्फ वोट की चिंता : सुमेधानंद सरस्वती
बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा- उनके योगदान ने देश को नई दिशा दी
भारतीय विमानन कंपनियां आने वाले 5 वर्षों में सबसे कम उत्सर्जन करेंगी : इंडस्ट्री लीडर्स
ईडी की कार्रवाई के विरोध में अलवर कांग्रेस ने आयकर विभाग के सामने किया धरना प्रदर्शन
Mukesh Ambani के घर एंटीलिया में नहीं है कोई AC, फिर भी रहती है कूलिंग, जानें कैसे?