प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर जा रहे हैं। वे यहां पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब बीकानेर से महज 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में भारतीय कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय ध्वस्त कर दिया गया। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे को एक कड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
क्या है कार्यक्रम?
पीएम मोदी गुरुवार सुबह 9.30 बजे बीकानेर के एयरफोर्स नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।
देशनोक से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
58 किलोमीटर लंबी चूरू-सदरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे।
तीन अंडरपास के निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, साथ ही कई राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा और मजबूत करेंगे।
वह बीकानेर और नवा (डीडवाना कुचामन) में सौर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ ही राजस्थान के ऊर्जा ग्रिड को मजबूत करने के उद्देश्य से ट्रांसमिशन सिस्टम और अन्य बिजली से संबंधित कार्यों की आधारशिला रखेंगे।पीएम मोदी 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित 'अमृत स्टेशनों' का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिन्हें 1100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। बयान में कहा गया है कि मंदिर वास्तुकला से प्रेरित, करणी माता मंदिर के पास स्थित पुनर्निर्मित देशनोक स्टेशन को यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ तीर्थयात्रियों की भारी आमद की सेवा के लिए डिज़ाइन किया गया है।
रेल लाइन की आधारशिला
पीएम मोदी देशनोक से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे क्षेत्र में यात्री रेल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। बयान में कहा गया है कि 26,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं रेलवे, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित हैं, जो राजस्थान और उससे आगे के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। रेल विद्युतीकरण परियोजनाएं इस यात्रा का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी 58 किलोमीटर लंबी चूरू-सदुपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर), फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर), फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) सहित कई पूर्ण हो चुकी विद्युतीकरण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बयान में कहा गया है कि ये भारतीय रेलवे के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की दिशा में कदम का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य अधिक ऊर्जा दक्षता और पर्यावरणीय स्थिरता हासिल करना है।
भारत-पाकिस्तान सीमा से संपर्क
परिवहन क्षेत्र में, प्रधानमंत्री तीन अंडरपास के निर्माण से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, साथ ही कई राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा और मजबूत करेंगे। सात पूरी हो चुकी सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। 4,850 करोड़ रुपये से अधिक की संचयी लागत वाली इन पहलों से माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान सीमा, नागरिक यात्रा और सुरक्षा रसद तक संपर्क बढ़ाने की उम्मीद है। पीएम मोदी बीकानेर और नावा (डीडवाना कुचामन) में सौर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ ही राजस्थान के ऊर्जा ग्रिड को मजबूत करने के उद्देश्य से ट्रांसमिशन सिस्टम और अन्य बिजली से संबंधित कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 25 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। बयान में कहा गया है कि ये परियोजनाएं स्वास्थ्य सेवा, जल आपूर्ति, बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में फैली हुई हैं, जो क्षेत्र में समग्र विकास को बढ़ावा देंगी।
सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को उड़ा दिया था
साथ ही पीएम मोदी नल एयरबेस पर तैनात वायुसेना के जवानों से भी मिल सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से इस एयरबेस को निशाना बनाने की असफल कोशिश की थी। ऐसे में मोदी का यहां आना सुरक्षा और मनोबल दोनों का प्रतीक है।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बीकानेर करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना
Global Economy : दुनिया में टॉप 1% अमीरों की संपत्ति पर इन देशों का कब्जा, भारत पहुंचा दूसरे स्थान पर
Delhi News: चांदनी चौक में अतिक्रमण के मामले में PWD ने की मनमानी, दिल्ली हाईकोर्ट भी हैरान
Video: दुकान में महिला कर्मचारी जबरदस्ती उतारने लगी युवती की जींस, फिर जो मिला उसे देख उड़ गए उनके होश, वीडियो वायरल
अमेरिका ने 'धोखा' दिया, दोस्त रूस-फ्रांस ने नहीं दिया साथ, लड़ाकू विमानों का इंजन बनाने में चीन से 15 साल कैसे पिछड़ा भारत?