मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार श्रीगंगानगर और बीकानेर में 3 दिन (15, 16 और 17 मई) तक लू चलेगी। जबकि 17 मई को एक बार फिर जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के 12 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को कई जिलों में आंधी आई। पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर, गंगानगर क्षेत्र में तेज आंधी के कारण आसमान में धूल छा गई।
हनुमानगढ़ क्षेत्र में भी तेज हवाएं चलीं और बादल छा गए। दोपहर बाद कोटा, झालावाड़, उदयपुर और डूंगरपुर में बादल छा गए और बारिश हुई।जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में दिन में तेज गर्मी रही। इन शहरों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
बीकानेर में आया बवंडर, धूल से आसमान ढका
तेज गर्मी के बाद दोपहर बाद बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में मौसम बदला और आसमान में बादल छा गए। बीकानेर में पाकिस्तान की तरफ से रेत का तूफान उठा, जो आगे बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच गया। इससे पूरा आसमान धूल से ढक गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के इलाकों में भी बादल छाए और तेज हवाएं चलीं। उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाए और दोपहर बाद बारिश हुई।
You may also like
एसआई भर्ती मामले में राजस्थान सरकार फिर असमंजस में, हाई कोर्ट से की कुछ और समय देने की मांग
Balochistan conflict : पाकिस्तान की नाकामी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर सवाल
मराठवाड़ा का ज़ायका घर पर: मिनटों में बनेगी यह लज़ीज़ नारियल-लहसुन चटनी, देखें विधि
मुख्यमंत्री आज पेंड्रा एवं मुंगेली जिले के दौरे पर
आरक्षक शिवबचन हत्याकांड जैसी घटनाएं नहीं की जाएगी बर्दाश्त : मंत्री नेताम