अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस आज रात (सोमवार) जयपुर पहुंचेंगे। वे जयपुर के रामबाग पैलेस में चार दिन (21 अप्रैल से 24 अप्रैल) तक रुकेंगे। 190 साल पुराने रामबाग पैलेस में वेंस और उनके परिवार के लिए भव्य प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार किया गया है। इसमें वेंस की पसंद का खास ख्याल रखा गया है। होटल प्रबंधन ने वेंस के नाश्ते, दोपहर और रात के खाने का भी खास इंतजाम किया है। उन्हें महल क्षेत्र में घूमने के लिए स्पेशल विंटेज कार और बग्गी उपलब्ध कराई जाएगी। सोने की थाली में खाना परोसा जाएगा। इन बर्तनों पर वेंस और उनके परिवार के सदस्यों के नाम लिखे होंगे। रामबाग पैलेस पहुंचने पर राजस्थानी कलाकार लोकगीत गाकर उनका स्वागत करेंगे। रामबाग पैलेस में वेंस के निजी स्टाफ के साथ ताज ग्रुप के बेहतरीन शेफ दुनिया भर के लजीज व्यंजन तैयार करेंगे। इसमें राजस्थानी व्यंजन भी शामिल रहेंगे। विदेशी मेहमानों के मनोरंजन के लिए राजस्थान और देश के अन्य राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो का आयोजन किया जाएगा।
ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट
वैंस रामबाग पैलेस के सबसे महंगे ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे, जो 1 हजार 798 वर्ग फीट बड़ा है। इस सुइट में गार्डन व्यू बेडरूम के साथ-साथ भव्य लाउंज, प्राइवेट टेरेस, प्राइवेट गैलरी और गार्डन वॉक एरिया भी शामिल है। इसके साथ ही इस सुइट में लाल दुर्लभ संगमरमर का खास जकूजी बाथरूम भी है।
वैंस के परिवार की तस्वीरों से सजा है सुइट
वैंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए सुइट को उनके परिवार की तस्वीरों से सजाया गया है। सुइट के चारों ओर खास फूलों की सजावट भी की गई है। डॉक्टर और नर्स भी 24 घंटे तैनात रहेंगे।
24 अप्रैल तक आम लोगों के लिए रामबाग बंद
24 अप्रैल तक आम लोगों के लिए रामबाग पैलेस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। फिलहाल बुकिंग स्थगित कर दी गई है। इस दौरान रामबाग पैलेस में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी तैनात रहेंगे। रामबाग पैलेस और आसपास के इलाके को नो फ्लाई जोन बना दिया गया है। इस दौरान उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के साथ-साथ अमेरिका से आए प्रतिनिधि भी रामबाग में ठहरेंगे।
मैक्रों-मोदी भी कर चुके हैं डिनर
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी जयपुर दौरे के दौरान होटल रामबाग पैलेस आए थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर किया था। इस होटल में दुनियाभर के कई नामचीन लोग ठहर चुके हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी रामबाग होटल काफी पसंद है। उन्होंने कई जगह इसका जिक्र भी किया है। वे जब भी जयपुर आते हैं तो रामबाग के प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरना पसंद करते हैं।अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेंस की सुरक्षा में 7 आईपीएस अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एएसआई, एसआई और सीआई तैनात रहेंगे।
You may also like
कर्नाटक के बाद हिमाचल-तेलंगाना के सीएम को राहुल की चिट्ठी , 'रोहित वेमुला एक्ट' लागू करने का आग्रह
सरकार ने गूगल को भारत का गलत नक्शा दिखाने वाले चीनी ऐप को हटाने का आदेश दिया
6 Dead, Including Child, in Jeep Accident on Bhopal-Jabalpur Highway in Madhya Pradesh
केंद्र सरकार की 8वें वेतन आयोग की घोषणा: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में संभावित वृद्धि
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ और A ग्रेड के लिए अनफिट खिलाड़ी