बानसूर/कालवाड़ थाना क्षेत्र के एक अस्पताल के पैरामेडिकल छात्र ने मंगलवार रात को छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कालवाड़ थाना प्रभारी छोटू राम मीना ने बताया कि हाथोज स्थित चिरायु अस्पताल के पैरामेडिकल (डीएमएनएलटी) छात्र अंकित गुर्जर (18) पुत्र सुरजन, निवासी गांव आलनपुर, थाना हरसोरा, तहसील बानसूर, जिला कोटपूतली-बहारोड ने छात्रावास में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्रावास संचालक की सूचना पर कालवाड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की तथा बुधवार को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन उसी रात जयपुर पहुंच गए। पैरामेडिकल छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।
बुझ गया घर का चिराग
आत्महत्या करने वाला अंकित गुर्जर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से सुरजन के घर का चिराग बुझ गया। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता व अन्य परिजन विलाप करते हुए अचेत हो गए। परिजनों ने बताया कि अंकित आत्महत्या नहीं करने वाला था, इसलिए उन्हें आत्महत्या का मामला संदिग्ध लग रहा है।
You may also like
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की अनुमति मिली, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी मंजूरी
डोमिनेटिंग नेचर वाली राशियों की लड़कियां: जानें उनके स्वभाव
संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय की फिल्म के सेट पर सलमान का गुस्सा
संजय दत्त ने पहली नजर में ऐश्वर्या राय पर खोया दिल, बहनों ने दी थी चेतावनी
गुरुग्राम में बुर्ज खलीफा से महंगे फ्लैट्स का निर्माण