अजमेर-उदयपुर रूट ट्रैक पर जौंसगंज में मंगलवार देर शाम रेलवे फाटक टूटकर गिर गया। रेलवे कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर पैसेंजर ट्रेन को गुजार दिया। प्रत्यक्षदर्शी सागर मीना ने बताया कि रात करीब नौ बजे रेलवे कर्मचारी फाटक की मरम्मत कर रहे थे, इसी बीच पैसेंजर ट्रेन आ गई। फाटक टूटने और ट्रेन गुजरने से कोई हादसा न हो, इसलिए कर्मचारियों ने फाटक को हाथ में पकड़कर ट्रेन को गुजार दिया। ट्रेन गुजरने के बाद फाटक पर लंबा जाम लग गया।
वाहन चालक परेशान होते रहे। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई लोग आधे मुड़े फाटक के नीचे से गुजरकर आगे बढ़ते रहे। बताया जा रहा है कि फाटक पहले से ही क्षतिग्रस्त था। ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम फाटक की मरम्मत करने पहुंची। इस संबंध में सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी ने बताया कि मामले में जानकारी ली जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ, फिलहाल किसी हादसे का सवाल ही नहीं है।
You may also like
19 अप्रैल को चंद्र योग बनने से इन राशियों को होगा लाभ
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मिथुन राशि वाले जानें अपना राशिफल
मात्र 3 दिन में इस चीज के 3 पत्ते सफेद बालों को जड़ से कर देंगे काला
बजट 2025: गंभीर बीमारियों की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती
बहराइच में नवविवाहित जोड़े की रहस्यमय मौत का खुलासा