Next Story
Newszop

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी अब बिजली से चलने वाली ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी कल बीकानेर से करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

Send Push

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। 299 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य 210 करोड़ रुपए की लागत से पूरा हो चुका है। 

मार्च 2022 में शुरू होने वाला यह कार्य दिसंबर 2024 में पूरा हुआ और जनवरी 2025 से इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों में से 4 ट्रेनें - कोटा-आसारवा, इंदौर-आसारवा, जयपुर-आसारवा और आगरा-आसारवा इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जा रही हैं। 

रेलवे उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है, जिसमें उदयपुर-अहमदाबाद वंदेभारत भी शामिल है। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर-डूंगरपुर-अहमदाबाद होते हुए सूरत तक वंदेभारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर पश्चिम रेलवे मुंबई विचार कर रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now