स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी बने पीटीआई हरदानाराम बिश्नोई (30) को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसओजी ने धोखाधड़ी कर पीटीआई बनने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था। एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि सांचौर के जैलाताड़ा निवासी मूल अभ्यर्थी दिनेश कुमार 29 जनवरी 2023 को उदयपुर के गिर्वा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा में परीक्षा देने आया था। परीक्षा केंद्र पर दिनेश कुमार के स्थान पर हरदानाराम बिश्नोई सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल हुआ।
आरोपी हरदानाराम गुढ़ामालानी स्थित मोखावा राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षा अध्यापक है तथा धोखाधड़ी कर उक्त पद पर भी तैनात था। आरोपी पहले भी धोखाधड़ी कर पीटीआई बनने के मामले में गिरफ्तार हुआ था, अब उसे डमी अभ्यर्थी बनने के मामले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा कर रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी मामले खुलने की संभावना है।
एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी हरदानाराम की बहन संगीता जालोर पुलिस में कांस्टेबल है। आरोपी हरदानाराम की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर संगीता ट्रेनिंग के दौरान किशनगढ़ पीटीएस से भाग गई थी। संगीता ने बड़े भाई भाटीराम बिश्नोई की पत्नी विमला की जगह शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा दी थी और परीक्षा पास करने के बाद उसकी भाभी पीटीआई बन गई थी। हरदानाराम की भाभी विमला को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि कांस्टेबल संगीता ने विमला बिश्नोई नाम की दूसरी महिला की जगह डमी कैंडिडेट के तौर पर वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा दी थी। संगीता की तलाश जारी है।
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 10 जुलाई 2025 : विपरीत लिंगी सहकर्मियों से सहयोग पाएंगे, सुख साधन पाएंगे
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग