बेहद जर्जर हो चुके स्टेट हाईवे 68 बालोतरा-समदड़ी-रामपुरा के शीघ्र निर्माण की उम्मीद जगी है। 49 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 57 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में होने के कारण मई के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। करीब एक साल में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। इससे चार जिलों, कस्बों और इससे जुड़े दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को अच्छी परिवहन सुविधा मिलेगी। विकास तेजी से होगा। बालोतरा-समदड़ी-रामपुरा स्टेट हाईवे 68 मार्ग पिछले चार साल से भी अधिक समय से बेहद जर्जर हालत में है। सड़क कई जगह से टूटकर बिखर चुकी है और अब यह नाममात्र का स्टेट हाईवे रह गया है। लंबे समय से ग्रामीण और जनप्रतिनिधि इसके पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। उनकी पुरजोर मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने करीब तीन माह पहले सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी की थी।
टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द शुरू होगा काम
स्टेट हाईवे के निर्माण की स्वीकृति के बाद संबंधित विभाग ने कुछ दिन पहले तकनीकी बिड खोली थी। यह प्रक्रिया पूरी होने पर वित्तीय बिड खुलेगी। इसके बाद जयपुर मुख्यालय सबसे कम दर वाली एजेंसी को निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगा। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। मई के पहले सप्ताह में काम शुरू होने की संभावना है। करीब एक साल में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। डबल लेन सड़क बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।
चार जिले, तहसील और दो दर्जन गांवों को होगा फायदा
स्टेट हाईवे 68 जोधपुर, पाली, बाड़मेर, बालोतरा जिलों से जुड़ा हुआ है। तहसील समदड़ी के अलावा बिठूजा, होटलू, सराणा, जानियाना, पारलू, कनाना, जेठानी, सिलोर, रानीदेसीपुरा, भानावास, भलरों का बाड़ा, अजीत, अजीत, मोहनपुरा, महेश नगर, पातों का बाड़ा, खेजड़ियाली, चिरड़िया, रामपुरा समेत दो दर्जन से अधिक गांव इससे जुड़े हुए हैं। आवागमन से परेशान हजारों ग्रामीणों को अच्छी सुविधा मिलेगी।
कई वर्षों से पैदल चलने लायक नहीं
बालोतरा-समदड़ी-रामपुरा स्टेट में हाईवे कई वर्षों से पैदल चलने लायक नहीं है। हम कई वर्षों से इसके पुन: निर्माण की मांग कर रहे हैं। पहले भी काफी देरी हो चुकी है। विभाग को जल्द शुरू करना चाहिए। इससे यातायात सुगम होगा। दुर्घटनाएं कम होनी चाहिए।बालोतरा-समदड़ी-रामपुरा स्टेट में हाईवे कई वर्षों से पैदल चलने लायक नहीं है। हम कई वर्षों से इसके पुन: निर्माण की मांग कर रहे हैं। पहले भी काफी देरी हो चुकी है। विभाग को जल्द शुरू करना चाहिए। इससे यातायात सुगम होगा।
-चैनकरण करणोत, व्यवस्थापक ग्राम पंचायत कनाना
स्टेट हाईवे 68 के निर्माण में हो रही देरी से दर्जनों गांवों के हजारों लोग परेशान हैं। सड़क टूटने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस पर विभाग को जल्द इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए। वर्षों से परेशानी झेल रहे लोगों को राहत मिलनी चाहिए। स्वीकृत स्टेट हाइवे 68 की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। तकनीकी बिड खोली जा चुकी है। वित्तीय बिड प्रक्रियाधीन है। पूरी उम्मीद है कि मई के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। करीब एक साल में पूरा हो जाएगा।
You may also like
20 April 2025 Rashifal : इन जातकों की नौकरी की तलाश होगी खत्म, इनके लिए भी लाभकारी साबित होगा दिन
बहू ने सास को उतारा माैत के घाट, गिरफ्तार
अदाणी पावर प्लांट में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
सोशल मीडिया पर दांत दर्द के उपाय ने ली एक युवक की जान
SM Trends: 19 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल