Top News
Next Story
Newszop

ट्रैक्टर जब्त करने आए अधिकारियों के सामने देवी बनकर खड़ी हुई महिला, वीडियो वायरल

Send Push

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा लोन न चुकाने पर ट्रैक्टर जब्त करने आए अधिकारियों के सामने एक युवती ने देवी का रूप धारण कर लिया. यह अजीबोगरीब वाकया राजस्थान के बांसवाड़ा का है. ashokdamodar864 नाम के यूजर ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में युवती को नाटकीय अंदाज में पेश आते और लोन एजेंटों से बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है. लोन की अशोध्य किस्तों के कारण लोन पर लिया गया ट्रैक्टर ले जाने के लिए लोन एजेंट युवती के पास पहुंचे थे. 

युवती अपने हाथ ऊपर उठाती है और लोन एजेंटों को धमकाती है. युवती लोन एजेंटों से कहती है कि अगर ट्रैक्टर ले गए तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि युवती के घर के एक किसान ने लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था और उस लोन को वापस नहीं चुकाया. बताया जा रहा है कि लोन चुकाने के बजाय परिवार ने इस तरह के कुछ हथकंडे अपनाए. 

हालांकि, इस वीडियो की सत्यता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में यह भी सवाल किया जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या हो रहा है, लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदना और फिर उसे वापस न करके ऐसा करना सही है क्या.हाल ही में इसी तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें लोन लेने के बाद लोग पैसे वापस न करके लोन एजेंटों को धमकाते और परेशान करते नजर आ रहे हैं. 

Loving Newspoint? Download the app now