Top News
Next Story
Newszop

Bharatpur पानी की आपूर्ति न होने से जनता परेशान, सौंपा ज्ञापन

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, वैर के बयाना गेट क्षेत्र में जलदाय विभाग का डीप बोर क्षतिग्रस्त पड़ा है। जिसके कारण वार्ड 16 की जाटव व हरिजन बस्ती में पेयजल की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के नाम कनिष्ठ अभियंता रॉकी सैनी को ज्ञापन सौंपा है। वार्ड पार्षद कृपा जाटव ने बताया कि वार्ड नंबर 16 बयाना गेट जाटव बस्ती व हरिजन बस्ती में पिछले 15 दिनों से पानी की भारी समस्या बनी हुई है। जिसके कारण कॉलोनी के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

जलदाय विभाग को कई बार फोन के माध्यम से अवगत कराया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। गुरुवार को वार्ड 16 की महिलाओं व पुरुषों ने कनिष्ठ अभियंता रॉकी सैनी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की। गौरतलब है कि जलदाय विभाग का डीप बोर बयाना गेट स्थित मोक्ष धाम में है। जिसमें रानी वाला बांध से पानी निकलकर भरता है। जिसके कारण क्षतिग्रस्त डीप बोर की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जलदाय विभाग पानी सूखने का इंतजार कर रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now