कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निजी दौरे पर रणथंभौर आए हैं। उन्होंने आज सुबह और शाम की शिफ्ट में रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की और बाघों की अठखेलियां देखीं। इस दौरान राहुल गांधी ने बाघिन टी 84 एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियों को भी अपने कैमरे में कैद किया।कांग्रेस नेता राहुल गांधी अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे अहमदाबाद से फ्लाइट द्वारा बुधवार को जयपुर पहुंचे। वे रात करीब 10 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे। राहुल यहां रणथंभौर के शेर बाग होटल में ठहरे हैं।
सुबह और शाम की शिफ्ट में सफारी की
यहां राहुल गांधी पांच सितारा होटल शेर बाग में रात्रि विश्राम किए। आज सुबह और शाम की शिफ्ट में उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और बाघों की अठखेलियां देखीं। राहुल ने रणथंभौर के जोन नंबर दो में मादा बाघ देखी। उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देखीं और बाघिन व शावकों की मस्ती को अपने कैमरे में कैद भी किया। बाघिन व शावकों की अठखेलियां देख राहुल गांधी भी रोमांचित हो उठे। फिलहाल राहुल अपने निजी दौरे पर रणथंभौर में हैं। गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से गहरा लगाव है।
राहुल गांधी की बहन व वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी अक्सर रणथंभौर आती रहती हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके बच्चे व पति रॉबर्ट वाड्रा भी प्रियंका के साथ रणथंभौर आते हैं। प्रियंका गांधी साल में करीब दो-तीन बार रणथंभौर आती हैं। प्रियंका के अलावा सोनिया गांधी भी रणथंभौर आ चुकी हैं। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी का भी रणथंभौर से गहरा लगाव था। वे छुट्टियों में एक सप्ताह तक यहां रणथंभौर में रुके थे। फिलहाल राहुल गांधी के रणथंभौर दौरे को लेकर प्रशासन भी सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
You may also like
पुुतिन ने सभी हदें पार कर दीं… यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमले में 34 की मौत….
शरीर के मस्से को जड़ से ख़त्म करने के लिए करे ये उपाय
लंबे समय तक सेक्स न करने से सेहत पर पड़ता है असर? क्या कहती है रिसर्च
भतीजे की भावुक अपील ने पिघलाया बुआ का दिल, मायावती की पार्टी BSP में वापस लौटेंगे आकाश आनंद….
अभी अभीः भारतीय वायुसेना के विमान पर बडा साइबर अटैक, पायलटों ने……..