बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरड़ा गांव में पानी से भरी खदान में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राजपुर गांव की विनीता भील (28) पत्नी कैलाश भील के रूप में हुई है। उसके साथ उसकी 14 महीने की बेटी रिया का शव भी मिला।
पुलिस ने दोनों के शवों को खदान से निकालकर बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मां-बेटी के शव तैरते दिखे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विनीता पिछले 5 महीने से अपने पति के साथ गराड़ा में मजदूरी कर रही थी। विनीता 24 अप्रैल को अपनी बेटी के साथ घर से निकली थी। बुधवार रात को ग्रामीणों ने मां-बेटी के शव पानी से भरी खदान में तैरते देखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
You may also like
जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना डाला रिकॅार्ड ऑल टाइम हाई, 12.6% की वृद्धि के साथ पहुंचा 2.37 लाख करोड़ रुपए पर
Hotel Naz में अग्निकांड से आहत होकर सचिन पायलट ने सरकार से की राहत की मांग, सीएम भजनलाल ने किया जवाब
यमुनानगर: गर्मियों में पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय कर्तव्य: घनश्याम दास अरोड़ा
रेवाड़ी के समाधान शिविर बने जन शिकायतों के निवारण का केंद्र
देहरादून में मुख्यमंत्री ने किया 'श्री गणेश मंगलाचरण' का विमोचन