रणथंभौर के होटल नाहरगढ़ में इन दिनों फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां जुट रही हैं। फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया, फिल्म अभिनेता कुणाल खेमू के अलावा सीआईडी सीरियल में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी यहां आ चुके हैं।
सिंगल पापा वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है
जानकारी के अनुसार वेब सीरीज सिंगल पापा की शूटिंग के सिलसिले में रणथंभौर में फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा चल रहा है। रणथंभौर के होटल नाहरगढ़ में फिल्मी हस्तियों की चहल-पहल है। वेब सीरीज की शूटिंग नाहरगढ़ में जल्द ही पूरी होने की संभावना है। इससे पहले भी रणथंभौर के होटलों में कई वेब सीरीज, सीरियल और फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां हाउसफुल और दौर जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिसके बाद फिल्म निर्देशकों को फिल्मों की शूटिंग के लिए रणथंभौर के होटल पसंद आने लगे हैं। फिल्मों की शूटिंग के अलावा यहां के होटल शादी-पार्टियों के लिए भी फिल्मी सितारों को लुभा रहे हैं।
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने भी यहां चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेज में शादी की थी। कैटरीना की शादी के बाद फिल्मी सितारों को रणथंभौर के होटल काफी पसंद आ रहे हैं। यहां आने वाले सितारे फिल्म शूटिंग के साथ-साथ रणथंभौर में टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाते हैं। कुणाल खेमू और नेहा धूपिया से पहले भी कई फिल्मी सितारे रणथंभौर में सफारी कर चुके हैं।
You may also like
IPL 2025: GT vs CSK मुकाबले के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर
यूसीसी में चार माह में डेढ़ लाख से अधिक मिले आवेदन: धामी
क्या मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे?
राजकोट में 'पीएम सूर्य घर योजना' से लोगों को बिजली के बिल से मिली राहत
हम जातिगत राजनीति नहीं करते, लेकिन वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी : जेपी नड्डा