राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले के हरमाड़ा में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक पर सवार पति-पत्नी डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ गिर गए। तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। उसी समय वहां से गुजर रहे हवामहल विधायक ने यह दृश्य देखा और तुरंत अपना काफिला रुकवाया। इसके बाद वे अपने काफिले के वाहन में घायलों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे।
आज रात एक घायल परिवार सड़क पर मिला… दिल दहल गया।
— Swami Balmukundacharya (Modi Ka Parivar) (@BMacharyaBJP) April 10, 2025
कृपया रात में गाड़ी सावधानी से चलाएँ, आपकी एक लापरवाही किसी की ज़िंदगी बदल सकती है।
घर सबको सुरक्षित पहुँचना है, जल्दी नहीं। pic.twitter.com/Tx0EfTDa4Q
खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
पति-पत्नी के साथ उनकी 13 वर्षीय बेटी भी थी, जो इस सड़क हादसे में घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बालमुकुंद आचार्य ने उससे बात की और फोन अनलॉक करवाकर उसके भाई को फोन करके इस हादसे की जानकारी दी। मृतकों की पहचान नागौर निवासी मनोज और सुमन के रूप में हुई है। ये दोनों खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे। इस दौरान एक राहगीर को बचाने के प्रयास में इनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
'उनसे पैसे मत लो, मुझे बिल भेज दो'
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य इमरजेंसी सेवाओं की कमी को लेकर अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाते नजर आ रहे है। वे कह रहे हैं कि अगर अस्पताल की इमरजेंसी में स्टाफ ही नहीं है तो इसका क्या मतलब है? इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि बच्ची के परिजन कुछ देर में अस्पताल आ रहे हैं। उनसे पैसे मत लो। अगर आपको ज्यादा जरूरत है तो मुझे बिल भेज दो। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया और अस्पताल से चले गए।
You may also like
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
Tata Harrier EV Set to Launch in June 2025: Stylish Electric SUV With 500+ Km Range & Premium Features
जब नीता अंबानी के 500 करोड़ के हार की कॉपी मात्र 178 रुपये में बिक रही थी मार्केट में, पढ़ें किस्सा
UP Scheme: शादी करोगे तो मिलेंगे ₹2.5 लाख, योगी सरकार का एलान!
सीएसके में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे