Top News
Next Story
Newszop

Barmer वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर किया निर्माण

Send Push

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, उपखंड क्षेत्र राजगढ़ के बहाली गांव के समीप स्थित चिल्का का बास ग्राम पंचायत फिरोजपुर में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण का मामला लंबे समय से चल रहा है लेकिन जिम्मेदारी की ओर से इस पर आंख मूंदी जा रही है। ग्रामीण मनीष कुमार मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत फिरोजपुर में एनिकट व श्मशान भूमि की ओर जाने वाले रास्ते पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण किया हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया की उक्त अतिक्रमण के संबंध में कई बार वन विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत दे चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण करने के साथ ही चारो तरफ सुरक्षा दीवार तक खड़ी की हुई है जिससे एनिकट की ओर जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की ओर से वन विभाग की दिए गए पूर्व में ज्ञापन में बताया की उक्त कब्जा करने वाले लोगो द्वारा हरे पेड़ों की भी अंधाधुंध कटाई कर रहे है जिससे पर्यावरण को हानि पहुंच रही है वहीं आए दिन विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। इस संबंध में राजेंद्र कुमार हुड्डा डीएफओ वन अलवर ने बताया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now