Next Story
Newszop

सिर्फ 5 घंटे में कैलादेवी लक्खी में राजस्थान रोडवेज को लगा 10 लाख का चूना, जानिए ऐसा कैसे हुआ ?

Send Push

कैलादेवी के लक्खी मेले में महज पांच घंटे के लिए चालक-परिचालकों की हड़ताल से राजस्थान रोडवेज को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कैलादेवी मेला मैदान से सभी 9 इकाइयों के लिए बसों का संचालन नहीं होने से यात्री किराया संग्रह घटकर 14 लाख 52 हजार रुपए रह गया। हालांकि, प्रदेश व अन्य राज्यों से आए दर्शनार्थियों के परिवहन से रोडवेज को आठ दिन में 1.97 करोड़ रुपए की आय हुई है। अब मेला प्रबंधन में लगे रोडवेज अधिकारियों के लिए बसों का संचालन नहीं होने से हुए नुकसान की भरपाई करना चुनौती बन गया है। 

कैलादेवी मेले में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने के चलते रोडवेज निगम ने 24 मार्च से कैलादेवी मेला मैदान व हिंडौन रेलवे स्टेशन पर मेला बस स्टैंड शुरू कर दिए थे। पैदल ही आस्था के धाम कैलादेवी पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रोडवेज की यात्री किराया आय का ग्राफ पहले दिन से ही बढ़ने लगा था। इस बार मौसम अनुकूल होने के कारण प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालुओं की काफी आमद रही। ऐसे में रेलवे की ओर से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने से यात्रियों की भीड़ बढ़ गई।

अधिक आय की थी उम्मीद
रोडवेज अधिकारियों को भी पिछले साल की तुलना में अधिक आय की उम्मीद थी, लेकिन मेला ड्यूटी पर प्रदेशभर के डिपो से आए चालक-परिचालकों ने ओवरटाइम भत्ते की मांग को लेकर नवरात्र के दूसरे दिन बसों का संचालन बंद कर दिया। पांच घंटे तक मेला ग्राउंड और सभी 9 संबद्ध इकाइयों में 150 मेला स्पेशल बसों का संचालन प्रभावित रहा। रोडवेज सूत्रों के अनुसार मेला ग्राउंड और धौलपुर इकाई से आगरा और कैलादेवी के लिए हर 5 मिनट में बसें चलती हैं, लेकिन बसों के बंद होने से यात्री किराए में करीब 10 लाख रुपए की गिरावट आई है।

प्रतिपूर्ति में भी घाटा
रोडवेज सूत्रों के अनुसार कैलादेवी की मेला स्पेशल बसों में श्रद्धालुओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। शेष 50 प्रतिशत किराया राशि राज्य सरकार की ओर से रोडवेज को प्रतिपूर्ति की जाती है। मेला स्पेशल ड्यूटी के चालकों व परिचालकों की हड़ताल के कारण नकद किराये में 10 लाख रुपये की गिरावट आई है और इसके एवज में इतनी ही प्रतिपूर्ति राशि सरकार से नहीं मिलेगी।

Loving Newspoint? Download the app now