जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर टोंक में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। टोंक में बुधवार को घंटाघर पर लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता मोहसिन रशीद ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे व निर्दोष पर्यटकों पर फायरिंग कर उनकी हत्या की है।
इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा है। हर कोई चाहता है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देकर सख्त कार्रवाई की जाए। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को ईश्वर दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस कायराना हरकत के विरोध में विभिन्न समाज व पार्टियों के नेता व युवा घंटाघर पर एकत्र हुए और मोमबत्तियां जलाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विकार खान, अब्दुल रज्जाक, अशोक बैरवा, मासूम अली, आतिफ नकवी, अख्तर सुलेमान, अमजद उल्लाह, फरीद खान, खालिद देशवाली आदि मौजूद रहे।
आतंकी हमले को लेकर बढ़ रहा रोष
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। इसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, बुधवार से जिला मुख्यालयों पर भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार सुबह जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया, वहीं बुधवार रात स्थानीय लोगों ने घंटाघर पर मोमबत्ती जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
You may also like
आज का अंक ज्योतिष 28 अप्रैल 2025 : सूर्यदेव की कृपा से मूलांक 1 वालों की नेतृत्व क्षमता होगी मजबूत और मूलांक 2 वाले रिश्तों में महसूस करेंगे भावुकता, जन्मतिथि से जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
घर में धन वर्षा कराती है, हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जरूर जाने
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर करें साफ मगर कैसे 99% लोग नहीं जानते। जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका ⤙
पहलगाम चरमपंथी हमले में शामिल होने के आरोप में सुरक्षाबलों ने गिराए घर, महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह ने क्या कहा?
जयपुर में IPL मैच से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ बादलाव, जानिए किन रास्तों पर जाने से फंस सकते है आप