राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, उनके भाई एवं पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस का जवाब देने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से आज आखिरी दिन है। खबर है कि अगर आज जवाब नहीं दिया गया या आवास खाली नहीं किया गया तो जिला प्रशासन कलेक्टर स्तर पर बेदखली की कार्रवाई शुरू कर देगा।
तीनों नेताओं को पहले भी चार बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक जयपुर स्थित सरकारी आवास खाली नहीं किया है। हनुमान बेनीवाल पर ज्योतिनगर स्थित विधायक आवास और जालूपुरा स्थित विधायक बंगले, दोनों पर कब्जा बनाए रखने का आरोप है। वहीं, नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग अभी भी जालूपुरा स्थित बंगलों में रह रहे हैं।
पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल की विधायक पेंशन रोकी गई
सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने पर पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल की विधायक पेंशन रोक दी है, जबकि हनुमान बेनीवाल पहले से ही सांसद के तौर पर वेतन और सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि वे किराया दे रहे हैं और किसी नियम का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। अब जब आज आखिरी तारीख है, तो यह देखना अहम होगा कि क्या तीनों पूर्व विधायक खुद ही मकान खाली करते हैं या सरकार प्रशासनिक कार्रवाई करने पर मजबूर होगी।
You may also like
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफानˈ
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को न्याय मिले : एनसीपी (एसपी) प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो
ताऊ विजय का बड़ा खुलासा- मॉडल बनना चाहती थी राधिका, एड फिल्म के आ रहे थे ऑफर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीदˈ
पटना में छह घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों ने दावेदारी सौंपी