शिवगंज में एक महिला के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर हटाने का मामला सामने आया है। स्थानीय पार्षदों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 27 अप्रैल की है। शिवगंज के घोसी मोहल्ला ग्वाला चौक छावनी क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ युवा शक्ति संगठन ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर लगाए थे।
आरोप है कि घोसी मोहल्ला निवासी अनीशा बानो ने रात करीब 9 बजे ये बैनर हटा दिए। शिवगंज छावनी पार्षद राजेश अहीर व अन्य पार्षदों ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है। उन्होंने महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि अनीशा बानो पहले से ही घोसी मोहल्ले में अतिक्रमण कर रही है।
कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। रिपोर्ट पर पार्षद हिरल कुमारी, प्रीतम अहीर, हिमांशु अहीर, वीरू कुमार, चंदू शर्मा, खुशाल अहीर, भरत प्रजापत, प्रमोद शेरा, देव अहीर, कपिल सुरेंद्र व अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं। शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि सूचना मिलने पर वे महिला के घर गए, लेकिन वहां से कोई झंडा बरामद नहीं हुआ। मामले की जांच जारी है।
You may also like
CMF Buds 2, Buds 2 Plus और Buds 2a TWS ईयरबड्स ₹2,199 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च, जानें डिटेल्स
'उसने कोचों से भी ज्यादा मेहनत की है': वैभव सूर्यवंशी के कोच
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ⤙
364 में से ऑक्शन में बिक गए 325 फ्लैट्स... DDA को इस हाउसिंग स्कीम में मिला बायर्स का शानदार रिस्पॉन्स
पाकिस्तान पर तीन तरफ से परमाणु हमला!...भारत समेत दुनिया में सिर्फ इन 3 देशों के पास है न्यूक्लियर ट्रायड