पाली शहर के मंडिया रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर खड़ी स्कूटी से सोमवार दोपहर एक बदमाश 6.30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर ले गया। घटना के बाद भाग रहे आरोपी युवक का कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह ट्रीटमेंट प्लांट 1 व 2 की दीवार फांदकर भाग निकला। सूचना मिलने पर सीओ सिटी उषा यादव व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के साथी को पकड़ लिया, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
स्कूटी की डिग्गी में पहले से रखे थे 5.30 लाख रुपए
जानकारी के अनुसार शहर के गुलजार चौक स्थित हार्डवेयर की दुकान के मालिक दीपेश गुंदेचा ने बताया कि उनकी दुकान पर हेमंत व विनय काम करते हैं। सोमवार दोपहर दोनों दुकान से 5 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने आदर्श बैंक से 30 हजार रुपए निकाले। इसके बाद विनय ने मंडिया रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने एटीएम से एक लाख रुपए निकाले और स्कूटी की डिग्गी में पहले से रखे 5.30 लाख के साथ बैग में रख लिए। उसी समय हेमंत एसबीआई बैंक के एटीएम से 1.51 लाख रुपए निकाल रहा था। इसके बाद विनय एसबीआई एटीएम में खड़े हेमंत को बुलाने गया। इसी दौरान उसने एक युवक को स्कूटी की डिग्गी से 6.30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी करते देखा। हेमंत ने तुरंत एटीएम से निकाले गए 1.51 लाख रुपए बैंक के बाहर खड़े गार्ड को सौंप दिए और दोनों ने आरोपी युवक का पीछा किया, लेकिन आरोपी युवक ट्रीटमेंट प्लांट 1 व 2 की दीवार फांदकर भाग निकला।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
सूचना के बाद सीओ सिटी उषा यादव व कोतवाली थाना प्रभारी अनिल विश्नोई व एसआई आनंद सिंह जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ट्रीटमेंट प्लांट के साथ बांडी नदी में भी तलाश की। कुछ देर बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी बैंक के बाहर खड़ी स्कूटी से पैसे निकालता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी में आरोपी युवक का एक साथी भी नजर आया। पुलिस ने कुछ ही देर में उसे मंडिया रोड से पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए साथी से मुख्य आरोपी के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
You may also like
Government Jobs: लेबोरेटरी असिस्टेंट के इतने पदों पर निकली है भर्ती, इनके पास है आवेदन करने का मौका
Travel Tips: छोड़े सबकुछ और निकल जाएं घूमने के लिए इन विदेशी जगहों पर, आ जाएगा आपको मजा
पहाड़ों में बारिश का तांडव: नदियां उफान पर, सावधानी जरूरी!
Rahul Gandhi attacks BJP in Karnataka : “पैसा और संसाधन सिर्फ अमीरों के पास जाएं, यही है उनका मॉडल”
हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: ब्रदर्स, नेशनल, एशियन बुक डिपो फिर से खुलेंगे!