भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत गांव सारे कला में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़ा उस समय बढ़ गया जब कुछ लोग जेसीबी और ट्रैक्टर से सार्वजनिक रास्ता बंद करने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय निवासी असगर ने इसका विरोध किया तो झगड़ा बढ़ गया और लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी निकल आईं। आरोपियों ने असगर और उसकी पत्नी रहीसन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों में अरशद, इस्लाम, हारून, नरसी, जहीर, मुक्की, असला, कुम्म नसीर आदि शामिल थे।
इन लोगों ने कुल्हाड़ी से असगर की नाक काट दी, उसे 15 टांके आए हैं। इसके अलावा असगर की कमर पर भी कई टांके आए हैं। हमलावरों ने उसकी कमर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया। हमलावरों ने असगर की पत्नी रहीसन के हाथ पर डंडा मारा, जिससे उसका हाथ टूट गया। इसके अलावा हमलावरों ने असगर की बेटी सुष्मिना के हाथ पर भी डंडा मारा। उसका हाथ भी टूट गया और कंधा भी फ्रैक्चर हो गया। इसके अलावा हमलावरों ने असगर पुत्र इस्लामुद्दीन पर भी हमला किया। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इनमें से सुष्मिना को टपूकड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को गंभीर हालत के चलते टपूकड़ा से रेफर कर दिया गया है। हमलावरों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में पीड़ित की ओर से चोपानकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस उन हमलावरों की तलाश कर रही है, जिनके नाम रिपोर्ट में दिए गए हैं। घटना के बाद ये सभी फरार हो गए।
You may also like
Successful Test Of MR-SAM Air Defense Missile System : भारत ने पाकिस्तान को समुद्र में दिखा दी ताकत, एमआर-एसएएम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण
Mohammed Shami ने Hardik Pandya से लिया स्पेशल टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ, क्या आपने देखा ये दिल छूने वाला VIDEO
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय ♩
राजस्थान के खेतों में उग रही सौर क्रांति! किसानों ने बनाए देसी फ्रिज और सोलर चूल्हे, अब बिजली की नहीं चिंता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की घोषणा